डॉ. शेखावत प्रयागराज में डॉ. गिरेन्द्रपाल इन्टरनेशनल अवार्ड से होंगे सम्मानित

डॉ. शेखावत प्रयागराज में डॉ. गिरेन्द्रपाल  इन्टरनेशनल अवार्ड से होंगे सम्मानित

चूरू। शेखावाटी में होम्यापैथी के पुरोधा, होम्योपैथी युनिवर्सिटी जयपुर के संरक्षक एवं सलाहकार वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अमरसिंह शेखावत को होम्योपैथी युनिवर्सिटी, जयपुर के संस्थापक चेयरपर्सन तथा विश्व में होम्योपैथी की उच्च शिक्षा के पुरोधा डॉ. गिरेन्द्रपाल की स्मृति में प्रथम अन्तररार्ष्ट्रीय अवार्ड 2023 से 9 अप्रैल  को प्रयागराज(उ.प्र.) में सम्मानित किया जाएगा।
डॉ.शेखावत को डॉ. एम.पी. सिंह, प्रेसीडेन्ट के संरक्षण में होम्योफ्रेन्ड्स द्वारा आयोजित होम्योपैथिक कॉंफ्रेंस में देश-विदेशों की हस्तियों की उपस्थिति में अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सेमिनार में सैंकड़ों होम्योपैथ्स होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार, शिक्षा, रिसर्च, होम्योपैथी चिकित्सा पर गहन मंथन कर इसके विकास को गति देंगे। इस अवसर पर डॉ. शेखावत सहित देश-विदेशों के अनेक होम्योपैथ्स कई विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. अमरसिंह शेखावत द्वारा शेखावाटी में सर्वप्रथम होम्येपैथी का विधिवत बीजारोपण कर इस चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार करते हुए रूग्ण मानव की महत्ती सेवा की है। क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए होम्योपैथी युनिवर्सिटी की स्थापना-विकास तथा राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत एवं विश्व के अनेकों देशों में समय-समय पर आयोजित राष्ट्रीय एवं अन्तररार्ष्ट्रीय होम्यो. सेमिनारों में भारत का प्रतिनिधितव करते हुए अनेक शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं। इन्हीं उपलब्धियों के अनुकरणीय योगदान पर  देश-विदेशों में सरकारी एवं निजी संगठनों द्वारा समय-समय पर अनेकों बार गोल्ड मेडल एवं अवार्ड प्रदान कर डॉ. शेखावत की सेवाओं को सम्मान दिया है।