युवक के साथ मारपीट के बाद हुई मौत मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

युवक के साथ मारपीट के बाद हुई मौत मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

सरदारशहर। तहसील के बेजासर गांव में 4 मार्च को को 5 जनों द्वारा एक 25 वर्षीय युवक के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई। जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए बिदासर निवासी सांवरमल पुत्र सोहनलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है। 5 मार्च को बेजासर निवासी श्रीभगवान पुत्र प्रकाश जाट ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 4 मार्च को को मैं और मेरा चाचा सुरेंद्र उर्फ मेघाराम व नंदलाल तीनों घर से गांव की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में सोहनलाल के पुत्र राजूराम, सांवरमल, हरिराम और लीछिराम पुत्र मामराज, रुपाराम खीचड़ की पत्नी ने हम तीनों को रास्ते में रोककर मारपीट करनी शुरू कर दी। मेरे चाचा नंदलाल डर के मारे मौके से भाग गया तथा मुझे पकड़कर मेरे साथ मारपीट की और मेरे चाचा सुरेंद्र को इन सभी ने पकड़ कर लाठी डंडों व लोहे की रॉड से मारपीट की। मारपीट करते हुए सभी लोग सुरेंद्र को घर के अंदर ले गए और हत्या की नीयत से उसके साथ मारपीट की। उसके बाद पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने मेरे चाचा सुरेंद्र को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा सुरेंद्र को हाई सेंटर चूरू रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई। इन सभी लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मेरे चाचा सुरेंद्र कुमार की मारपीट कर हत्या की है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को बीदासर निवासी सांवरमल पुत्र सोहनलाल जाट उम्र 40 साल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस के अनुसार मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।