सादुलपुर मालानाबास में सांसद राहुल कस्वा पर विधायक कृष्णा पुनिया ने बोला हमला
सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया ने मालानाबास में नई सड़क, खुर्रा निर्माण, चारदीवारी निर्माण, स्कूल क्रमोन्नत आदि करोड़ों रुपये की सौग़ातों का उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज से पहले सांसद राहुल कस्वा का दादा विधायक रहा, उसका पिता विधायक, उसकी माँ विधायक रही, उसका पिता सांसद ज़िला प्रमुख और प्रधान रहे और राहुल कस्वा ख़ुद लगातार दूसरी बार सांसद हैं आज तक जिस तरह मैं यहाँ मालानाबास की धरती पर खड़ी होकर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को का उद्घाटन कर रही हूँ ऐसा कोई एक विकास कार्य बता कर दिखाये। साथ ही विधायक पद्मश्री कृष्णा पुनिया ने कहा कि ज़िले के सांसद राहुल कस्वा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का कारण बताते हैं कि विधायक कृष्णा पुनिया काम नहीं होने देती, पहली बार कि विधायक कृष्णा पुनिया उनको काम करने में अड़चन डालने का ढिंढोरा पीटते हैं ऐसे सांसद को वोट देने का क्या फ़ायदा जो जानता की आवाज़ ही नहीं उठा सके। जनता अब समझदार हो गई हैं क्योंकि हमने विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोडी हैं जिसने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित सभी विकासशील कार्य विधानसभा की जनता को उपलब्ध करवाये
विधायक कृष्णा पुनिया ने गाँव बैजवा में विधायक कोष से 23.28 लाख रू राकेश पुनिया के घर से नारायणराम प्रजापत के घर तक व सार्वजनिक नल से श्योचन्द राम पुनिया के घर तक खुर्रा निर्माण का उद्घाटन, मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य मालाना बास से बैजवा का लोकार्पण, मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य कालानाताल से ढाणी काजला का लोकार्पण, राउमावि मिठडी केशरी सिंह में विधायक कोष से निर्मित हॉल मय बरामदा तथा रामावि से राउमावि में क्रमोन्नत उद्घाटन, ग्राम पंचायत कालाना ताल के ग्राम खारिया गोदाराण राप्रावि को राउप्रावि में क्रमोन्नत करने तथा खारिया गोदाराण से कालाना ताल तक सड़क निर्माण व श्मशान भूमि की चार दीवारी 13.75 लाख विधायक कोष से स्वीकृत कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में विधायक पद्मश्री डॉ कृष्णा पुनिया, मुख्यखेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पुनिया, कालानाताल सरपंच चरण सिंह काजला व पंचायत समिति सदस्य दलीप मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विधायक कृष्णा पूनिया ने अपने संबोधन में 4 साल में जो विकास कार्य करवाए उनके बारे में विस्तार से बताया
इस दौरान मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पुनिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, देहात ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पुनिया, सरपंच चरण सिंह काजला, पंचायत समिति सदस्य दलीप मेघवाल, पीसीसी सदस्य शिशुपाल पुनिया, वरिष्ठ नेता करतार टाँडी, मानसिंह रेबारी, संजीव पुनिया, एडवोकेट चन्द्रभान नायक, कृष्ण, नगर अध्यक्ष पवन सैनी, मनोज डूडी, हरिसिंह डूडी, सुरेश खिचड़, देव करण खिचड़ आदि सहित हजारो कार्यकर्ता उपस्थित थे।