अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का विरोध, पुतला दहन और नारेबाजी

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का विरोध, पुतला दहन और नारेबाजी

अलवर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस ने अलवर में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने नंगली चौराहे पर अमित शाह का पुतला फूंका और नारेबाजी की।  

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाह के बयान को संविधान और लोकतंत्र का अपमान बताया। जितेंद्र सिंह ने मांग की कि अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शाह को पद से हटाने की अपील की।  

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बाबा साहेब को "ज्ञान के प्रतीक" बताते हुए शाह के बयान को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने दलित, पिछड़े, आदिवासी और शोषित वर्गों को समान अधिकार दिलाने का कार्य किया।  

कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने भी शाह के बयान की कड़ी आलोचना की और इसे संविधान का अपमान बताया। प्रदर्शन में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।