मंडावा की दोनों गौशालाओ को मिली सहायता राशि
मण्डावा। जिला कलेक्टर रामवतार मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को झुंझुनूं में जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक हुई।
उपनिदेशक (BVHO मंडावा ) डॉ निमिष नेमीवाल ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र मंडावा में क्रियाशील दोनों गौशालाओ को इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए सहायता राशि की स्वीकृति हुई है,पिंजरापोल को गौशाला ₹976800 और
कामधेनु निराश्रित गौशाला को ₹360000 की स्वीकृति मिली है। यह राशि गौशाला विकाश के लिये काम में ली जा सकती है।