यमुना के पानी को गढ़ के प्राकृतिक नाले में लाने को लेकर किसानों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा

यमुना के पानी को गढ़ के प्राकृतिक नाले में लाने को लेकर किसानों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा

 श्रीमाधोपुर 

राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रसाशन गांव के संग और महंगाई राहत केम्प के दौरान महरौली गांव में किसान महापंचायत के कार्यकर्ताओं ने हर खेत को पानी मिले एवं फसल को पूरा दाम मिले, को लेकर किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री सुंदर लाल भावरिया ने  मुख्य सचिव उषा शर्मा को   यमुना जल समझौता 1994 की डीपीआर में संशोधन कर शारदा साबरमती यमुना लिंक परियोजना के पानी को सीकर जयपुर नागौर जिले के किसानों को मिले,इस हेतु डीपीआर में संशोधन किया जाए ताकि सिंचाई के साथ-साथ किसानों को पेयजल का पानी भी मिले साथ ही भावरिया ने मुख्य सचिव को इस हेतु यमुना के पानी को अगर श्रीमाधोपुर के गढ़ तकनेट के प्राकृतिक नाले में लाया जावे तो यहां से पानी सीकर जयपुर नागौर आदि जिलों के किसानों को भी उपलब्ध हो सकता है एवं राज्य सरकार मंडी एक्ट के तहत सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की बोली से शुरू करें आदि मांगों को लेकर किसान महापंचायत के कार्यकर्ताओं ने श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम  राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य सचिव ने किसानों की बात को ध्यान से सुना एवं आश्वासन दिया जल्द ही इस दिशा में किसानों की मांगों को पूरा किया जाएगा 
इस अवसर पर हेम सिंह सामोता,  रघुनाथ जाट,गोपेश कुमार,लोकदल, मोहन सिंह जी शेषमा, ग्यारसी लाल जी महरिया, बहादुर सिंह, सुभाष सिंह सहित अनेक किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे