गर्मी में प्यास के कारण आबादी निकट आया पैंथर

गर्मी में प्यास के कारण आबादी निकट आया पैंथर


हर साल दिख जाता है पैंथर 
नीमकाथाना पाटन, (निंस)। पाटन क्षेत्र के ग्राम बोपिया में शुक्रवार शाम पहाड़ पर एक पैंथर का मूवमेंट देखा गया।
प्रत्यक्षदर्शी दीपक जांगिड़ ने बताया कि शाम करीब 7 बजे हम छत पर घूम रहे थे। इस दौरान पहाड़ पर पैंथर की आवाज सुनी जिसके बाद मोबाइल कैमरे को जूम कर देखा तो पहाड़ पर स्थित एक चट्टान पर पैंथर चहल कदमी कर रहा था। हमारे घर के पास में कानबेलिया बस्ती के निकट सिद्ध बाबा के पास ही एक पानी की होद बनी हुई है। जिस पर अमूमन जंगली जानवर पानी पीने के लिए आते हैं। साल में एक दो बार पैंथर का मूवमेंट भी देखा जाता है। पैंथर यहां पर पानी पीकर वापस पहाड़ों में चले जाते हैं अभी तक पैंथर ने किसी पर हमला नहीं किया है। दो वर्ष पहले भी हसामपुर की पहाड़ी में पैंथर देखा गया था उस वक्त देखने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने से दो लोगों पर हमला भी कर दिया था। सूचना पर आसपास के ग्रामीण पैंथर को देखने के लिए दौड़े और मोबाइल कैमरे से फोटो खींचने लगे । चट्टान पर करीब आधे घंटे की चहल कदमी के बाद पैंथर ऊपर पहाड़ों में गायब हो गया।फोरेस्टर महेश कुमार ने बताया कि हसामपुर बोपिया, बाराधूणी, रायपुर, लादी का बास होते हुए 20-25 किलोमीटर दायरे में घना वन क्षेत्र है। जिसमें जंगली जानवर अच्छी संख्या में रहते हैं। इस वन क्षेत्र में करीब चार से पांच पैंथर रहते हैं। गर्मी के दिनों में वन्य जीव पानी पीने के लिए पहाड़ से नीचे आ जाते हैं। ऐसे में इनसे सावधान रहने की जरूरत है।