सांसद खेल उत्सव की तैयारी के लिए पंचायत समिति में बैठक आयोजित
बहरोड़।
पंचायत समिति सभागार में सांसद खेल उत्सव प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर प्रधान सरोज बस्तीराम यादव की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिताओं की तैयारियां शुरू
बैठक में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और खो-खो सहित तीन दर्जन से अधिक खेल टीमों की तैयारी की घोषणा की गई। 15 से 22 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलेगा। पंजीकरण के लिए 15-16 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र (दसवीं की अंक तालिका) आवश्यक होंगे।
ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन
प्रतियोगिताएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। बैठक में सांसद टीम के संकेत कुमार, हर्ष कुमार, और दीपक तिवारी सहित ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष योगेश यादव और सैकड़ों जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद की पहल की सराहना
प्रधान सरोज बस्तीराम यादव ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और सांसद भूपेंद्र यादव द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के इस अनूठे प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा।