केकेसी महाविद्यालय में नवागंतुकों के लिए सांस्कृतिक वेलकम पार्टी आयोजित
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर।केकेसी पीजी महाविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए सीनियर्स ने वेलकम पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। पार्टी में रैंप वॉक, गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का जलवा
छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया। नंदिनी जांगिड़ एंड ग्रुप और ज्योति एंड ग्रुप ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। राजस्थानी, पंजाबी और हरियाणवी गीतों पर लक्ष्मी, कामना, सोनू शर्मा, और खुशबू की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल और भावना के लेजि डांस ने खूब तालियां बटोरीं।
मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन
बीसीए प्रथम वर्ष की कोमल दर्जी को मिस फ्रेशर और सतवीर को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका देवीलाल, बेगराज, श्याम सुंदर, और रामकला केजरीवाल ने निभाई।
संबोधन और प्रेरणा
संस्था निदेशक किशोर सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. सुमेर सिंह स्वामी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों को सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की सलाह दी।
अतिथियों का सम्मान और सफल संचालन
इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ. मुलचंद शर्मा और पत्रकार मुरली बोचिवाल का सम्मान किया गया। मंच संचालन ज्योति राजवी, दिव्या सोनी, मोनिका मलिक, और भगवती जाड़ीवाल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।