आबादी भूमि का किया ड्रोन से सर्वे
चूरू। भू स्वामित्व योजनांतर्गत सर्वे ऑफ फ़्लाइंग का कार्य शुक्रवार को गांव घांघू में किया गया। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के जेके शर्मा के नेतृत्व में टीम ने गांव की आबादी भूमि को चिन्हित कर उसका ड्रोन कैमरे से सर्वे किया।
टीम में सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल, पटवारी पूजा मीणा, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश गौड़ , लिपिक सत्यप्रकाश मीणा शामिल थे। समाजसेवी महावीर सिंह नेहरा, परमेश्वर लाल दर्जी, लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, बजरंग कपूरिया, राजवीर सिंह राठौड़ ने सहयोग किया। इस मौके पर बीरबल नोखवाल, सुखाराम सिहाग, बन्ने खान, अजय जांगिड़, संजय कुमार आदि मौजूद थे। सहायक विकास अधिकारी धायल ने बताया कि शुक्रवार को ही राणासर व बालरासर गांवों में भी टीम ने सर्वे कार्य किया।