आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष बनाये जान पर किया स्वागत

आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष बनाये जान पर किया स्वागत


चूरू। इन्द्रमणी पार्क चूरू में संजय खान घाघू को आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व युवा साथियों ने खुशी जताते हुए माला पहना कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मोके पर संजय खान घाघूं ने राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप जी पाठक राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा एव राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री नवीन पालीवाल का आभार व्यक्त किया। संजय खान घाघूं ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौपीं हैं मैं सदैव उस पर सच्ची निष्ठा व पूर्ण लग्न से कार्य करते हुए पार्टी प्रमुख श्री अरविन्द केजरीवाल जी की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयत्न करूंगा। इस मौके पर ईस्हाक कुरैशी, आसिफ लुहार, निजामुदीन भलीम, आबिद खान, महबूब खान, जावेद खान, बुन्दू खान, जमील खिलजी, अकिंत झाझड़िया, राजकुमार, शाहरूक खान, प्रदीप भार्गव, प्रमोद कुमार आदि ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।