जयपुर विकास प्राधिकरण ने टोंक रोड पर हटाए अतिक्रमण
जयपुर, 12 दिसंबर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जविप्रा) ने सुओमोटो के तहत टोंक रोड वाटिका मोड़ से वाटिका रिंग रोड तक करीब 11 किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि इस अभियान में करीब 350 स्थानों पर अवैध रूप से बने चबूतरे, सीढ़ियां, टीनशेड, साइन बोर्ड, तंबू, ठेले और अन्य निर्माण हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस और मुनादी के जरिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन अतिक्रमण न हटाने पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी और मजदूरों की मदद से कार्रवाई की।
प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे अतिक्रमण संबंधी शिकायतें हेल्पलाइन नंबर 0141-2565800 या ईमेल के जरिए दर्ज कराएं और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।