दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता एसडीएमसी एसएमसी प्रशिक्षण शिविर का समापन

दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता एसडीएमसी एसएमसी प्रशिक्षण शिविर का समापन

जयपुर टाइम्स 

चाकसू :- चाकसू उपखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झांपदा कलां मे दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता एसडीएमसी एसएमसी प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच  शान्ति शर्मा एवं अध्यक्ष प्रधानाचार्य एवं PEEO रामलाल मीना,उप प्रधानाचार्य ओम शंकर शर्मा के उद्बोधन के साथ हुआ।प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षक कैलाश चंद्र शर्मा एवं श्योजी राम मीना द्वारा स्वच्छ विद्यालय एवं स्वच्छ बालक,मिड- डे- मील एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना,अभिभावक शिक्षक वार्तालाप, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, मीना राजू मंच एवं गार्गी मंच,आई- सी- टी योजना पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए गतिविधियां करवाई गई। शिविर में लादूराम बैरवा (सेवा निवृत अप निदेशक कॉलेज शिक्षा),कैलाश प्रसाद जांगिड़ (सेवा निवृत शिक्षक) जितेंद्र शर्मा (विधायक प्रतिनिधि),गणेश नारेड़ा,बाबू लाल गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर, रेणु शर्मा, मदन लाल गुर्जर, ममता, मां बाड़ी केंद्र मांड्या की ढाणी के साथ कुल 42 सदस्य एवं एस डी एम सी एम जी जी एच झांपदा कला सचिव कैलाश चंद्र मीना, पी ई ओ परिक्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षक गिर्राज प्रसाद मीना, शम्भू लाल शर्मा, लल्लू लाल शर्मा, सावित्री शर्मा, कानी मीना,मनीष