एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: जोबनेर लूट के आरोपी गिरफ्तार  

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: जोबनेर लूट के आरोपी गिरफ्तार  

जयपुर, 17 दिसंबर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए जोबनेर थाना इलाके में हुई 1.96 लाख रुपए की लूट के मामले में मुख्य आरोपी सागर बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी के पास से स्विफ्ट कार और बाइक भी जब्त की है।  

सहआरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पुलिस ने 2.40 लाख रुपए के जाली नोट, 10 हजार रुपये नगद और तीन चाकू बरामद किए। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के अनुसार, यह गिरोह ठगी और लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए शातिर तरीके अपनाता था।  

गिरोह के सदस्य पुराने टीवी की पिक्चर ट्यूब खरीदने का झांसा देकर घरों में घुसते और हथियार के दम पर लूट करते थे। साथ ही मोटी रकम लेकर सफर कर रहे राहगीरों को भी निशाना बनाते थे।  

14 दिसंबर को बैनाड़ निवासी युवक ललित जाट से 1.96 लाख रुपए लूटने के मामले में एजीटीएफ टीम ने केवल 48 घंटों में कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर बावरिया को दबोच लिया और नाबालिग को निरुद्ध किया। इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, महेश सोमरा और टीम के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।