शिक्षकों ने निकाली 'शिक्षा बचाओ पदयात्रा'  रैली

शिक्षकों ने निकाली 'शिक्षा बचाओ पदयात्रा'  रैली


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।शिक्षकों की  समस्याओं के निराकरण को लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)  के बैनर तले उप शाखा बिजौलियां द्वारा कस्बे में  शिक्षा बचाओ पदयात्रा रैली निकाली गई।रैली रोडवेज बस स्टैंड से प्रारम्भ हो कर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः बस स्टैंड पहुंची जहां समापन हुआ।शिक्षक संघ द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र को लागू करने के लिए सभी उप शाखाओं और जिला स्तर पर रैली का आयोजन किया गया।इन मांगों में समस्त राज्य कर्मचारियों को 8-16-24-32 वर्ष पर एसीपी का लाभ दे कर पदोन्नति वेतनमान प्रदान करने,पुरानी पेंशन योजना की तकनीकी खामियां दूर करने,शिक्षकों को बीएलओ समेत सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किए जाने,वेतन विसंगतियों के निराकरण हेतु गठित सांवत व खेमराज कमेटी की रिपोर्टों को लागू किए जाने के साथ ही वेतन विसंगतियों को दूर करने,राज्य कार्मिकों को सेवा निवृत्ति के समय 300 उपार्जित अवकाशों की सीमा समाप्त करने,संस्था प्रधानों को मासिक इंटरनेट भत्ता व एंड्रॉयड फोन उपलब्ध करवाने समेत अन्य मांगे शामिल हैं।रैली में प्रधानाचार्य दिलीप सिंह,पायल लूनीवाल,हेमन्त राठौर, गोपाल स्वर्णकार,लोकेंद्र सिंह,अशोक सोनी,सवित्र गौत्तम,शंकर लाल,चिरन्जी लाल,धन्ना लाल सैनी,जितेंद्र गोचर,गजेंद्र मीणा,राजेश मीणा,कमलेश शर्मा,सरिता वैद्य,रसीला धाकड़,माधुरी यादव व ममता जैन समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं  मौजूद रहे।