जयपुर मेट्रो फेज-2 को सीएम की मंजूरी: 43 किमी रूट पर 36 स्टेशन, एयरपोर्ट और SMS हॉस्पिटल को मिलेगी कनेक्टिविटी

जयपुर मेट्रो फेज-2 को सीएम की मंजूरी: 43 किमी रूट पर 36 स्टेशन, एयरपोर्ट और SMS हॉस्पिटल को मिलेगी कनेक्टिविटी

जयपुर मेट्रो फेज-2 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दे दी है। अब इसे केन्द्र सरकार के शहरी आवासन मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है। योजना को स्वीकृति मिलने पर 42.80 किमी लंबे इस रूट पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

फेज-2 के तहत प्रहलादपुरा (टोंक रोड) से टोडी मोड़ (सीकर रोड) तक मेट्रो लाइन प्रस्तावित है, जिसमें कुल 36 स्टेशन होंगे। इनमें से 34 एलीवेटेड और 2 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। परियोजना की कुल लागत 12,260 करोड़ रुपए आंकी गई है, जिसके लिए एडीबी और एआईआईबी से ऋण की सहमति मिल चुकी है।

यह मेट्रो कॉरिडोर जयपुर के व्यस्ततम उत्तर-दक्षिण ट्रांजिट रूट को कवर करेगा और वीकेआई, सीतापुरा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों के साथ-साथ टोंक रोड, विद्याधर नगर, एसएमएस हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, स्टेडियम और कलेक्ट्रेट को सीधी कनेक्टिविटी देगा।

खासाकोठी स्टेशन पर फेज-1 और फेज-2 को जोड़ा जाएगा, जिससे बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच संचालित मेट्रो रूट से नई लाइन को लिंक किया जा सके। इस काम के लिए फुट ओवरब्रिज और स्पर लाइन बनाई जाएगी।

राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इस परियोजना का संचालन करेगा और भविष्य की सभी मेट्रो परियोजनाओं की जिम्मेदारी भी यही कंपनी निभाएगी।