सीकर सर्व समाज ने किया सांसद तिवाड़ी का अभिनंदन

सीकर सर्व समाज ने किया सांसद तिवाड़ी का अभिनंदन

सीकर 18 दिसम्बर - राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के पिचेहतर वर्ष पूरे होने पर घनश्याम तिवाड़ी अमृत महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में सर्व समाज एवं 180 से ज्यादा संस्थाओं एवम् संकडो की संख्या में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिको ने रविवार को रामलीला मैदान में सपत्नीक तिवाडी का अमृत महोत्सव के रूप में सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।
    रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज एवं जगद्गुरु बाहुबल बलदेव दास महाराज के सानिध्य में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि शेखावाटी में नहर का पानी लाने की आवाज बुलंद करूंगा । मेरा शेष जीवन राष्ट्र को समर्पित रहेगा । शेखावाटी को संभाग बनाने पर जोर दिया l प्रारम्भ में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं रैवासा  वेद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्तिवाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
घनश्याम तिवारी अमृत महोत्सव आयोजन समिति  सीकर की ओर से स्वागत एवं "घनश्याम अमृताक्षरी " (अभिनन्दन पत्र ) वाचन किया गया । समिति  ने 51 किलो की माला ,साफा, शॉल एवं अभिनंदन पत्र "घनश्याम अमृताक्षरी" भेंट कर अभिनंदन किया । डॉक्टर नेकी राम आर्य नेकी राम आर्य ने "वाह वाह रे घनश्याम तिवाड़ी" गीत सुनाया तो उपस्थित हजारों श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । मंत्रमुग्ध हो गए । समिति के सह संयोजक राम सिंह पिपराली ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन विष्णु पारीक ने किया ।  इस अवसर पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती , पूर्व विधायक मूल सिंह शेखावत,पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, पूर्व गोवर्धन वर्मा, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा ,भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वदेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेश शर्मा,पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा,पवन मोदी,, पूर्व प्रधान शिवदयाल पालीवाल ,रामेश्वर रणवा, प्रिंस एजुकेशन हब डायरेक्टर जोगेंद्र सुन्डा, केशवानंद शिक्षण समूह डायरेक्टर   रामनिवास ढाका, भजन लाल रोलन, आयोजन समिति संयोजक दयाराम महरिया, सह संयोजक राम सिंह पिपराली, मंत्री जानकी प्रसाद इंदोरिया, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल, स्वागत एवं समन्वय समिति प्रभारी श्री राम जोशी, मीडिया प्रभारी बी एल मील,   डॉ नेकी राम आर्य, अनुभव जैन, बलवंत सिंह चिराना, एडवोकेट भंवर सिंह बालापोता,चतुर्भुज कुमावत, दयाल सिंह रोरू, दिनेश गुर्जर, दिनेश बियानी, महावीर पुरोहित, नवरंग चौधरी, पन्नालाल सारड़ा, रामदेव बरवड़, डॉ राजेश ऋषिका ,राधेश्याम टांक,रामेश्वर लाल जांगिड़ ,शशि बहड़, शिव प्रसाद सोनी, पूर्व पार्षद संपत सिंह, केजीआई संस्थान के अध्यक्ष हरि सिंह गोदारा उदयपुरवाटी  नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक चौधरी, रामचंद्र नेहरा, रतन सिंह पिलानिया, मदन प्रकाश मावलिया, एडवोकेट  पुरुषोत्तम शर्मा सबलपुरा ,ईश्वर सिंह राठौड़, दौलतपुरा सरपंच दिनेश आर्य, अनीता शर्मा ,भागीरथ गोदारा गोदारा ,मधुसूदन भिंडा,पिपराली प्रधान मनभरी देवी, सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।