चौमू निस। जयपुर जिला स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के सचिव पवन कुमावत अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया की जयपुर जिला स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप सब जुनियर सिनियर मास्टर महिला व पुरुष प्रतियोगिता का झोटवाडा के निजी होटल के पैलेस मे दा वर्ल्ड जिम आयोजित की गई। प्रतियोगिता में स्टॉर्म मैन सुरेश कुमावत रहे स्ट्रांग वुमेन मलिका कवर रही दा वल्ड जीम ने कुल 18 गोल्ड 10 सिल्वर 4 ब्रांच कुल 32 मेडल जित कर चेम्पियन सिप जिती उप विजेता बालाजी जीम शाहपुरा रहा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत व वी प्रोडक्शन के राहुल मीणा रहे पवन कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर जिले के कुल 140 खिलाड़ियो ने भाग लिया विजेता खिलाड़ी गोल्ड मेडल निधि पुजा खुशी मलिका कंचन सरिता काजल नितु आशा नेहा दिनेश अनंत अभिषेक हेमन्त लोकेश राकेश सुरेश मोहित मयक दीपक अजय आरीफ पवन मोहम्मद जावेद रामराज तरूण महेन्द्र जालेन्दर राहुल आदित्य परीराज सुभाष धिरू शिवराज रीषीराज जितेंश राजेश रवि राज राकेश पुनित रीतिक रीषप रहे । सिल्वर मेडल नम्रता लक्ष्मी राजा राहुल हेमराज अभि रवि रोहित नन्दु यश आसिफ अक्षय सागर राहुल विशाल अन्सुल रहे ब्रांच मेडल हेमन्त यश सतीश लक्ष्य विशाल जतिन रहे । सभी विजेता खिलाड़ियों को अध्यक्ष मुकेश राजपूत, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमावत, हैप्पी सिंह, पवन धाबाई वर्ल्ड चैंपियन, सुभाष यादव, ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाऍं दी।