सरजोली के सभी विद्यालयो में फलदार पेड़ वितरित किए गए - रंगलाल मीणा

जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ की ग्राम पंचायत नेवर के गाँव सरजोली में सोमवार को बालाजी सर्व समाज जनसेवक टीम व विचारधारा सेवा संस्थान के सानिघ्य में रा. उच्च. प्रा. वि. सरजोली, रा. प्रा. वि. धन्ना पटेल की ढ़ाणी, रा. प्रा. वि. नवाकुंवा की ढ़ाणी, उत्कृष्ट पब्लिक स्कूल व माँ बाड़ी केंद्र में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ को आम, जामुन व अमरुद के पौधे वितरित किये गये। पौधे वितरण कार्यक्रम व पौधे प्राप्त करने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बालाजी टीम के संस्थापक मंगल चंद फौजी ने बताया की गिरते भू - जल स्तर, गर्मी से बचाव व बारिश में होती लगातार गिरावट से केवल अधिक से अधिक पेड़ - पौधे लगाकर ही निजात पा सकते है। टीम बालाजी व सेवा संस्थान विगत पाँच वर्षो से अपने परिक्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, शैक्षिक उत्थान, पशु - पक्षियों के संवर्धन व सामाजिक कुरीतियों के उत्थान पर सामूहिक सहभागिता से प्रयासरत है। परिक्षेत्र के युवा, सामाजिक प्रबुद्धजन व आम नागरिक एवं बच्चों में पर्यावरण की समझ विकसित हुई तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जा रहा है । इस दौरान प्रहलाद स्वामी , रामफूल मीणा, हनुमान गुर्जर चौहान, नरेंद्र मौर्य, रंगलाल मीणा, रामचंद्र मीणा , रामधन मीणा , राधाकिशन गुर्जर, अशोक मौर्य, वॉर्ड पांच हरिनाराण मौर्य, रामबाबू जांगिड़, छितर मल मीणा, कौशिक मौर्य सहित दर्जनों समाजसेवी रहे ।