खोले के हनुमान जी मंदिर रोप वे पर मॉक ड्रिल: एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा का संयुक्त अभ्यास
जयपुर, 21 सितंबर जयपुर के प्रसिद्ध खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में शनिवार को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें रोप वे पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने का अभ्यास किया गया। यह ड्रिल अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह के नेतृत्व में की गई। इस मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया और अपनी तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया।
कुशवाह ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जवानों ने ऊंचाई पर रोपवे की ट्रॉली में फंसे यात्रियों को सफलतापूर्वक और समय पर रेस्क्यू कर नीचे उतारा। इस अभ्यास में जवानों ने अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि भविष्य में इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।
एनडीआरएफ के कमांडेंट विकास सिंह ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य ऊंचाई वाले स्थानों, जैसे रोपवे, से प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आवश्यक तैयारियों का आकलन करना है। इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण और मंदिर प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।