विकास अधिकारी ने लसाडिया ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश
मांडलगढ़, 25 सितंबर 2024 पंचायत समिति कोटड़ी के विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने ग्राम पंचायत लसाडिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाडिया में मिड डे मील और विद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उन्हें खेल-कूद के साथ मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विकास अधिकारी ने विद्यालय के बाथरूम और मूत्रालय की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया और विद्यालय प्रशासन को स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा, गांव के नाली और गली-मोहल्लों की सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी रोशन जमीर खान पठान को गंदगी और पानी जमा होने वाले स्थानों की तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए।
विकास अधिकारी मीणा ने सरकार द्वारा नए आवंटित आवास योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की और उन्हें एक महीने के भीतर आवास निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवास जल्द पूर्ण करने से वंचित लाभार्थियों को भी जल्द आवास दिए जा सकेंगे।
इस निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक, ग्रामीण, आवास लाभार्थी और अन्य लोग उपस्थित रहे।