श्रीरामचरितमानस 108 पाठ का होगा आयोजन

श्रीरामचरितमानस 108 पाठ का होगा आयोजन


बिजौलियां।श्री फलाहारी जी महाराज की पुण्य स्मृति में हर साल की तरह शारदीय नवरात्र में श्रीरामचरितमानस के 108 पाठ का आयोजन जागेश्वर महादेव मंदिर में किया जाएगा।श्रीरामचरितमानस महामण्डल के तत्वावधान में प्रतिदिन 108 पाठक प्रातः 7.15  बजे श्रीरामचरितमानस के नवाह्न पारायण का पाठ करेंगे और प्रत्येक दोहा-चौपाई पर हवन में आहुतियां प्रदान की जाएगी।दिन में 2 बजे कथा व प्रवचन का कार्यक्रम होगा।2 अक्टूबर को रामायणजी की शोभायात्रा व कलशयात्रा निकाली जाएगी।पूर्णाहुति 12 अक्टूबर को होगी।