कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयास से सुमेरपुर की सड़कों और पुलों के लिए 54 करोड़ की स्वीकृति

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयास से सुमेरपुर की सड़कों और पुलों के लिए 54 करोड़ की स्वीकृति

पाली, 25 सितंबर 2024 सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में बिपरजॉय तूफान और भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और पुलों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए राजस्थान सरकार ने 54.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की है। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के निरंतर प्रयासों से यह स्वीकृति हासिल की गई है, जिससे क्षेत्र की सड़कों और पुलों को पुनर्निर्मित किया जाएगा।

स्वीकृत कार्यों में सुमेरपुर-भारुन्दा सड़क की मरम्मत (90 लाख रुपये), कोशेलाव से खांगरी सड़क (100 लाख रुपये), सिन्टरू से जादरी सड़क (225 लाख रुपये) और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों और पुलों का नवीनीकरण शामिल है। सबसे बड़ा स्वीकृत कार्य मण्डली पन्चों की प्याउ से डेण्डा करना गिरवर चाणोंद सड़क (1500 लाख रुपये) का है। 

मंत्री कुमावत ने इन कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है। इस स्वीकृति पर क्षेत्र के प्रधानों, सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी खुशी जाहिर की और मंत्री कुमावत का धन्यवाद किया।