अपराधियों का स्वर्ग बन गया है राजस्थान-प्रहलाद जोशी

अपराधियों का स्वर्ग बन गया है राजस्थान-प्रहलाद जोशी


दूदू (निसं)। भाजपा की राजस्थान में चल रही परिवर्तन यात्रा गुरुवार को संध्या के समय दूदू पहुंची । बारिश के दौरान  भी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में यात्रा को लेकर जोश व उत्साह बना हुआ । बारिश होने की वजह से सभा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया । शुक्रवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान में कांग्रेस ने अपना चुनावी बिगुल "कांग्रेस फिर से" नारे के साथ शुरू कर दिया है । जोशी ने कहा की मैं अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि क्या दलितों पर अत्याचार के लिए फिर से सरकार बनाना चाहते हो ? क्या बच्चियों व महिलाओं से रेप और अत्याचार की घटनाएं ओर बढ़े इसलिए फिर से सरकार बनाना चाहते हो ? क्या फिर से पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य के साथ धोखा करने के लिए सरकार बनाना चाहते हो ? क्या राजस्थान में अवैध खनन ओर फले-फूले इसलिए फिर से सरकार बनाना चाहते हो ? जोशी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की राजस्थान महिलाओं पर अत्याचार ओर अपराध के मामले में देश में नंबर वन पर है ओर उन्हीं के कैबिनेट मंत्री यह कहते हैं कि यह तो मर्दों का प्रदेश है इसलिए हो जाता है । एक तरफ कांग्रेस के विधायक द्वारा दलित इंजीनियर पर हमला कर उस इंजीनियर को इतना मारा पीटा जाता है कि वह इंजीनियर आज तक भी स्वस्थ्य नहीं हुआ । इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिस व्यक्ति को किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा था वही व्यक्ति बागी हो जाए ।कांग्रेस पार्टी का अशोक गहलोत पर नियंत्रण नहीं है ओर अशोक गहलोत का अपने विधायकों पर  नियंत्रण नहीं है । कांग्रेस सरकार के शासन में अब तक 19 बार पेपर लीक हुआ है । इनके विधायक खनन मंत्री पर आरोप लगाते है और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है । आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इतने असहाय क्यों है व किसके दबाव की वजह से मुख्यमंत्री अपने ही मंत्रियों पर अपने ही विधायको द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच नहीं करवाते है । जोशी ने कहा कि सरकारी कार्यालय में रूपये ओर सोने की ईंटे मिलती है । ऐसा भ्रष्टाचार देखकर तो यही लगता है कि मुख्यमंत्री ओर उनके विधायक सब आपस मे मिले हुए हैं ओर इतना भ्रष्टाचार इनकी मिलीभगत से हो रहा है । मंत्री ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा की कावड़ पर बैन ओर पीएफआई को समर्थन ये सब अब राजस्थान में नहीं चलेगा । राजस्थान आज अपराधियों के लिए स्वर्ग बन चुका है । 
जोशी ने कहा की जब पूरा विश्व जी-20 में "वसुधैव कुटुंबकम्" स्लोगन पर जो की सनातन धर्म की पहचान है । भारत की तारीफ कर रहा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के गठबंधन सहयोगी  सनातन धर्म को मिटाने की बात करते है । मंत्री ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस की झूठ और लूट की सरकार है ओर राजस्थान की जनता इस झूठ ओर लूट की सरकार को उखाड़ फेंकने का अपना मन बना चुकी है । राजस्थान में परिवर्तन निश्चित है ।राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है । परिवर्तन यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया की यात्रा को जगह जगह अपार जनसमर्थन मिल रहा है ओर स्वागत कार्यक्रम किए जा रहे है । कार्यक्रमों में आ रहा जनसमूह इस बात का गवाह है कि राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है । प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर , परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी,सह संयोजक जितेंद्र गोठवाल,प्रदेश मीडिया सह संयोजक मेहराज चौधरी,जयपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर उपस्थित रहे ।