जेडीए ने जगतपुरा में 26 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया

जयपुर, 5 नवम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जगतपुरा के सेन्ट्रल स्पाइन ‘ए‘ ब्लॉक, 200 फीट महल रोड पर 26 बीघा बहुमूल्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह भूमि जेडीए की स्वामित्व वाली है, जिस पर घूमंतु लोगों द्वारा अस्थाई कब्जे किए गए थे। यहां पर झुग्गी-झोंपड़ी, तिरपाल, टीनशेड, 60 थड़ी-ठेले, तीन नर्सरी समेत अन्य अस्थाई ढांचे बनाकर अवैध कब्जा किया गया था।
जेडीए ने धारा 72 के तहत अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के लिए चेतावनी दी थी, लेकिन अतिक्रमण न हटाने पर सक्षम अधिकारियों की स्वीकृति लेकर कार्रवाई की गई। उपायुक्त जोन-09 के नेतृत्व में प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीनों और मजदूरों की मदद से इस भूमि को कब्जा मुक्त किया।
इस कार्रवाई में उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र बिश्नोई स्वयं मौजूद थे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अतिक्रमण संबंधी शिकायतों के लिए जेडीए हेल्पलाइन नंबर 0141-2565800, 0141-2575252 और 0141-2575151 पर संपर्क कर अभियान में सहयोग दें।