अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन खण्डेलाधाम खण्डेला में आयोजित होगा 25को।
जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के कार्यक्रम संयोजक एवं सरंक्षक विनय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 25 जून 2023 रविवार खण्डेलाधाम खण्डेला सीकर में होने वाले अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन के LOGO (मोनोग्राम) का विमोचन शनिवार दिनांक 17.06.2023 को छोटी चैपड स्थित सीताराम जी का मंदिर प्रांगण में किया गया।
राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी ने जानकारी देते हुये बताया कि अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने वाले सदस्यों का आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन पर्यावरण एवं जल सरंक्षण की थीम पर आयोजित किया जायेगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने जानकारी देते हुये बताया कि अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन 2 सत्रों में आयोजित किया जायेगा। प्रथम सत्र में अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में स्मारिका का विमोचन किया जायेगा। स्मारिका में विगत 15 वर्षो के कार्यक्रमों के अतिरिक्त नाटाणी परिवार की धरोहरों का सचित्र विवरण दिया जायेगा। अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन रेवासाधाम अग्रपीठाधीश स्वामी डाॅ.राघवाचार्य वेदान्ती श्रीजी बैनाडा के महंत रामदयालदास महाराज कुलदेवी जीणमाता मंदिर के पुजारी श्री महेन्द्र पुजारी एवं सीताराम मंदिर के महंत नन्दकिशोर एवं मुख्य संरक्षक सुरेश नाटाणी (हिम्मतनगर वाले) द्वारा कुलदेवी जीण माता के दीप प्रज्जवलित करते हुये अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ किया जायेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आवास समिति के संयोजक विनोद कुमार नाटाणी ने बताया कि राजस्थान के बाहर से आने वाले सभी सदस्यों के लिये तीन दिवसीय खण्डेलाधाम में निशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था की जा रही है। नाटाणी ने बताया कि अब तक देश विदेश में रह रहे 135 परिवारों की अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में 25 जून 2023 प्रात 7.30 बजे गंगामाता के मंदिर स्टेशन रोड चांदपोल बाजार जयपुर से हजारों की संख्या में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार के सदस्य अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन हेतु खण्डेलाधाम प्रस्थान करेंगे। सम्मेलन में खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।