मेघवंश जागृति महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित

मेघवंश जागृति महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित


फुलेरा (राजकुमार देवाल) कस्बे के सांभर बाईपास रोड स्थित अंबेडकर भवन पर सर्व मेघवंश महासभा (इण्डिया), अखिल भारतीय मेघवंश महासभा, राजस्थान मेघवाल समाज एवं राजस्थान (मेघवंश) बलाई महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 27 अगस्त रविवार को जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाले मेघवंश जागृति महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर मेघवंश बलाई समाज की एक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेड़कर के छाया चित्र पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए। सभा की अध्यक्षता शिक्षाविद मोतीलाल वर्मा ने की। जबकी मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के पोखर मल भामणिया थे । जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेशाध्यक्ष मनीष देवन्दा रहे। कार्यक्रम मे अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।  इस मौके मनीष देवन्दा, भंवरलाल सांभरिया, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता,नाथूलाल बेरवाल, महासचिव तहसील फुलेरा मुख्यालय सांभर लेक व सदस्य आयोजन समिति, पार्षद त्रिलोक चंद भाटी, प्रेमचंद वर्मा,सुरेश कुमार तुन्दवाल ने सभा को संबोधित किया । वहि मेघवंश जागृति महासम्मेलन के एजेंडे को पोखरमल भामणीया मूण्ड़वाड़ा ने सम्पूर्ण मांगों को सामने रखते हुए विस्तृत जानकारी दी और मोहनलाल वर्मा सदस्य आयोजन समिति ने महासम्मेलन की आवश्यकता के संबंध में बताया। सभा का संचालन रामप्रसाद नारनोलिया ने किया। उपस्थित लोगों को जयपुर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया जिसमें सभी लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में जयपुर में पहुंचकर महासम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया तथा आस पास के गांवों में भी जागृति लाने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर मोहनलाल गर्वा अध्यक्ष, श्याम लाल राणासर, रामगोपाल देवन्दा,गणेश लाल तंवर,ओमप्रकाश कल्डाला,मोहनलाल वर्मा, जगदीश प्रसाद सुणियां, मोहनलाल चाहिल, प्रकाश चोपड़ा,मदनलाल नराणियां, रामपाल बुनकर,मदनलाल चौहान,चोथूराम चौहान,सुगन चंद वर्मा,ओमप्रकाश कारडिया मोहनसिंह तंवर, रोशनलाल निराणियां, राजकुमार देवाल,संदीप बुगालिया, मोहनलाल वर्मा, नन्दलाल वर्मा मातृशक्ति श्रीमती कमला खारड़िया, श्रीमती कमला तंवर, श्रीमति सनुदेवी सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे ।