बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित 

बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित 

जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाबास में बुधवार को  कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रिंसिपल सीताराम मीणा ने बताया की 12वीं बोर्ड कला वर्ग में यामिनी शर्मा ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।  92.60 प्रतिशत अंको के साथ स्नेहा शर्मा दूसरे स्थान पर रही। आयुषी शर्मा  89.00 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रही। दसवीं बोर्ड में अक्षय शर्मा ने 91.83 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 82.17 प्रतिशत अंको के साथ लोकेश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे।  75.83 प्रतिशत अंको के साथ छात्रा हर्षिता मीणा तीसरे स्थान पर रही।  वहीं पांचवी व आठवीं बोर्ड में सभी विद्यार्थियों ने "ए" ग्रेड हासिल की। प्रिंसिपल सीताराम मीणा ने बताया की सभी विद्यार्थियों का अपने माता पिता के साथ माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया।  मीणा ने बताया की दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 70 फीसदी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त  की तथा 5वीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी बालक बालिकाओं ने "ए" ग्रेड हांसिल की।  प्रिंसिपल सीताराम मीणा ने बताया की गत छ: सालों से लगातार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाबास 5 स्टार रैकिंग   विद्यालय की श्रेणी में आ रहा है। इस अवसर पर एस एम सी  अध्यक्ष रामनारायण शर्मा, रिटायर्ड शिक्षक बिरदी चंद शर्मा   विद्यालय स्टाफ रोशनी मीणा, उप प्रधानाचार्या  विमलेश कुमारी, शिंभू दयाल सिंह, डालूराम मीणा,
दीपिका शर्मा, रुकमिणी देवी, सरोज मालपाणी, प्रभा शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।