MLA Budania inaugurated various works
तारानगर
तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने रविवार को ग्राम पंचायत गाजुवास में नहर माइनर, नव क्रमोन्नत विद्यालयों, घर घर नल कनेक्शन योजना, पेयजल टंकी सहित अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा कि उन्होंने 42 साल की राजनीति में जनता का सच्चा सेवक बनकर विकास कार्यों के साथ-साथ हर दुख-दर्द में भागीदार बनकर सेवा की है। जनता ने भी उन्हें कई बार सांसद विधायक बनाकर उन्हें जो प्यार व आशीर्वाद दिया है इसके लिए वे उनके आभारी है। लोग आगामी चुनाव में फिर से उनका साथ दे तो वे तारानगर विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदल कर रख देंगे। सरपंच ज्याना देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान संजय कस्वा, कांग्रेस नेता भंवरलाल पुजारी, जयचंद शर्मा, सुरेंद्र सहारण, डॉ हर्ष लांबा, मोहरसिंह ज्याणी, गिरधारीलाल मेघवाल, दानाराम मेघवाल, पुष्कर इन्दोरिया, गुड्डी देवी, मानसिंह सैनी, नोरंग सुथार, मगनगिर गुसाईं आदि थे। संचालन कृष्ण सहारण ने किया। समारोह में ग्रामीणों ने विधायक बुडानिया का 21 किलो की माला पहनाकर व हल भेंटकर अभिनंदन किया। गडाणा बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने पर छात्राओं ने भी विधायक बुडानिया का 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह में एसडीएम सुभाष भड़िया, बीडीओ संतकुमार मीणा, एक्सईएन रामनिवास रेगर, अजीत गढ़वाल, बीसीएमओ चंदन सुंडा, भंवरलाल मेघवाल, भंवरलाल नायक, पन्नालाल कस्वा, करमचंद नैण, मनफूल नाई सहित सैकड़ों ग्रामीण तथा कार्यकर्ता मौजूद थे। समारोह में विधायक बुडानिया व अतिथियों ने विधायक की ओर से तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 4 साल में करवाए गए विकास कार्यों के कैलेंडर का भी विमोचन किया।