भारतीय किसान संघ चूरू के जल आंदोलन को लेकर घंटेल में हुई बैठक

भारतीय किसान संघ चूरू के जल आंदोलन को लेकर घंटेल में हुई बैठक


चूरू। भारतीय किसान संघ चूरू के जल आंदोलन को लेकर प्रथम चरण में गांव घंटेल  के सार्वजनिक चौक पर ग्राम पंचायत घंटेल के किसानों की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसील मंत्री रेवन्तसिंह ने ग्राम समिति के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया की प्रत्येक माह समिति की बैठक सुनिश्चित तिथि को होनी चाहिए जिससे निरंतरता बनी रहे।
तहसील प्रभारी व संभाग मंत्री शंकर महर्षि ने कहा कि चूरू जिले से होकर शारदा, यमुना, साबरमती लिंक तब गुजरेगी जब किसान सजग होगा लेकिन यदि चूरू का किसान सोया रहा तो इस जिले को पानी मिलने की कोई संभावना नहीं । इसलिए हमें प्रत्येक ग्राम में किसान समिति का गठन कर इसके लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा जिले  के लिए सरकार का सौतेला रवैया सहन करने योग्य नहीं है । चूरू से आगे पानी ले जा कर दूसरे जिलों तक पानी पहुंचा दिया गया पर चूरू की उपेक्षा की गई ।यह सहन करने योग्य नहीं है किसान को इस जल युद्ध को लड़कर अपनी भावी पीढ़ी को बचाना होगा तो सरकार की हमारी वाजिब मांग माननी होगी। इसके लिए जिले के प्रत्येक जन प्रतिनिधि को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । जिला कार्यकारिणी के सदस्य महावीर स्वामी व हरीराम सैनी ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर गांव के छगन दास, राजूसिंह, मालसिंह चौहान, प्रताप सिंह, ओंकार स्वामी, लिछमण सिंह, महावीर प्रसाद जांगिड़, समुद्र सिंह, टौरू राम माली, छतु सिंह, किशन सिंह, बुद्धा राम, तारा राम, आचार्य, सांवला राम, अर्जुन राम कुम्हार, मांगू सिंह व गुरू सिंह आदि किसानों ने बैठक में उत्साह के साथ भाग लिया।