स्पोर्ट्स स्कूल से बच्चों को मिलेंगी अच्छी खेल सुविधाएं : डॉ कृष्णा पूनियां

स्पोर्ट्स स्कूल से बच्चों को मिलेंगी अच्छी खेल सुविधाएं : डॉ कृष्णा पूनियां

स्पोर्ट्स स्कूल से बच्चों को मिलेंगी अच्छी खेल सुविधाएं : डॉ कृष्णा पूनियां
चूरू। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनियां ने कहा है कि चूरू जिले में खेल संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार खेल संसाधनों का सर्वांगीण विकास कर रही है। इस दिशा में जिला मुख्यालय पर स्पोर्ट्स स्कूल खोेले जाने से जिले की खेल प्रतिभाओं को तैयारी के बेहतर अवसर मिलेेंगे। 50 बीघा भूमि पर स्पोर्ट्स स्कूल बनाकर विभिन्न खेल सुविधाओं का विकास किया जाएगा और  अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे।
डॉ.पूनियां रविवार को जयपुर से सादुलपुर जाते समय कलक्ट्रेट सर्किल पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों से चर्चा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक जोरदार बजट पेश करते हुए राज्य के विकास के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खोले हैं। चूरू जिले के लिए भी एक से बढ़कर एक घोषणाएं हुई हैं। राज्य सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में की गई बजट घोषणाओं में 85 प्रतिशत पूरी की जा चुकी हैं। इस बार की बजट घोषणाओं पर भी काम शुरू किया जा चुका है। तेज गति से इन पर काम होगा और इन्हें अमली जामा पहनाया जाएगा। मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए किया जा रहा कार्य अद्भुत और उल्लेखनीय है। राज्य की खेल प्रतिभाओं को इसका सतत लाभ मिल रहा है।
इस दौरान जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, खेल प्रशिक्षक रमेश पूनियां, गांधी दर्शन समिति के रियाजत खान, जिला वक्फ कमेटी के संरक्षक जमील चौहान, पार्षद दीपिका सोनी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, शिशुपाल बुडानिया, दलीप सरावग, शेर खान मलकांण, सुबोध मासूम, आसिफ खान, रफीक चौहान, मुबारिक भाटी, सिराज खां जोइया, इकबाल खां, हाजी दाऊद, मंजू कस्वां, सलीम पीए, शारदा बेनीवाल, सुलोचना, मनीष राठौड़, संदीप मील आदि ने क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य खेल अधिकारी का स्वागत किया।