भानीपुरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र की भानीपुरा तहसील कार्यालय में राजस्थान सरकार एवं प्रभारी बीकानेर संभाग व सदस्य जन अभियोग निराकरण समिति के रामजीलाल शर्मा ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के लोगों का तुरंत प्रभाव के साथ तहसीलदार एवं पटवारी और सहित तहसील कार्यालय की टीम को काम करने का निर्देश दिया। शर्मा ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करवाने के लिए कर्मचारी की बहुत अहम भूमिका होती है। इसके तहत प्रत्येक कर्मचारी को जनता के हित में सजग रहकर काम करने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना योजना का लाभ पहुंचाने की चर्चा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजनाओं के माध्यम से जागरूक करने की जरूरत है। उपस्थित लोगों ने कहा कि तहसील होने के बावजूद भी भवन नहीं होने के कारण जनता को परेशानी होती है। यहां पर काश्तकारों के लिए बैठने की सुविधा नहीं है और ना ही सुचारू रूप से पानी की सुविधा है। लोगों ने बताया कि नई तहसील होने के कारण यहां पर भवन निर्माण नहीं हुआ है। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर तहसीलदार नितिश कांत, नायब तहसीलदार निरंजनलाल, ऑफिस कानूनगो वेदप्रकाश, रीडर सुनील मीणा, कनिष्ठ सहायक अमजद खान आदि उपस्थित रहे।