दूषित पेयजल सप्लाई से लोग परेशान

दूषित पेयजल सप्लाई से लोग परेशान


सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर के वार्ड न. 12 स्थित नूर नगर की तीन नम्बर गली में दूषित पेयजल की सप्लाई आने से आम लोग परेशान हुए और रमजान के महीने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का साफ पहना है कि रमजान के महीने में भी जलदाय विभाग आम जन के प्रति संजीदा नहीं है। स्थानीय निवासी वसीम सांई ने बताया कि पहले भी जलदाय विभाग को अवगत करवाया था और आज फिर से वार्ड में दूषित पेयजल नल में आया। कई लोगों ने तो इस दूषित पानी को दिखाने के लिए बोतलों में भी भरके रखा। दूषित पानी की बदबू इतनी ज्यादा है कि इससे नहाया नहीं जा सकता, पीना तो दूर की बात। 
 इसी प्रकार वार्ड के इब्राहिम खान ने बताया कि अनेक बार शिकायत की, लेकिन फिर भी दूषित पानी की सप्लाई आना प्रशासन की संवेदनहीनता का प्रमाण है। प्रशासन को चाहिए कि व्यवस्थाओं को सुचारू कर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था जनता को दे। पार्षद एडवोकेट सलीम खान गाजी ने बताया कि अधिकारियों से एक बार फिर हम लोगों मांग करते हैं कि जनता की परीक्षा लेने की बजाय समस्या के समाधान पर ध्यान दे और रमजान के महीने में साफ पेयजल की व्यवस्था करे।