प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स का किया सम्मान

प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स का किया सम्मान


चूरू। निकटवर्ती गांव ढांढ़ण में एनसीसी द्वितीय राज बटालियन के आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत गूंजे वहीं बटालियन के अधिकारियों ने कैडेट्स का सम्मान किया। 
शिविर में हुए सांस्कृतक कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने एक से बढकर देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिस पर एनसीसी कैम्प कमांडेड ले.कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि देश भक्ति गीतों से वातावरण ओजपूर्ण बनता है तो सीमा पर लड़नेवाले जवानों को प्रेरणा मिलती हैं उन्होंने कहा कि कैडेट्स जो शिविर में सीख रहे हैं इसका वे बेहतर उपयोग कर युवकों को सामाजिक और रचनात्मक कार्यों की ओर प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर एक ऐसे अनुशास युक्त सिपाही का निर्माण करते हैं जो आनेवाले कल के लिए प्रेरणात्मक बन जाते है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करने की। जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए कैडेट्स को बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। क्योंकि वर्तमान में जो स्थिति बन रही है उससे निपटने के लिए हमें जगंल बचाने होंगे तो जल संरक्षण करना ही होगा। उन्होंने कैडेट्स को सामाजिक और रचनात्मक कार्य के लिए प्रेरित किया और कहा कि समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतकर कैडेट्स को सकारात्मक भूमिका निभानी ही होगी। उन्होंने शिविर में हुई विभिन्न स्पद्र्धाओं में भाग लेनेवाले छात्रा कैडेट्स को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुबेदार मेजर संत बहादुर लिम्बू व समाजसेवी सुनील बाजाज सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।