उपखंड कार्यालय पर किसानों का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी 

उपखंड कार्यालय पर किसानों का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी 

सादुलपुर। अखिल भारतीय किसान सभा और भारत की जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी राजगढ़ की ओर से  खरीफ -2021 की फसल का बीमा क्लेम क्राप कटिंग को आधार मानकर देने की मांग को लेकर आज  एसडीएम कार्यालय के दोनों गेटों को बंद कर एसडीम कोर्ट,राजगढ़ के सामने प्रदर्शन और आमसभा कर चौथे दिन भी पडाव जारी रखा । शाम को आमसभा के बाद सभास्थल पर ही अनिश्चितकालीन महापड़ाव चौथे दिन भी जारी रखा। महापड़ाव में सिद्धमुख और राजगढ़ तहसील के भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।
आमसभा को सम्बोधित करते हुये अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव कॉमरेड सुनील पूनिया ने किसानों का किसान सभा की राज्य कमेटी की ओर से क्रांतिकारी अभिवादन करते हुये जोरदार आंदोलन तैयार करने के लिए बधाई दी और अब 23 जनवरी को किलबंधी और फसल बीमा क्लेम को लेकर सिद्धमुख तहसील का घेराव किया जायेगा और आंदोलन में शामिल किसानों से क्राप कटिंग के आधार पर पूरा क्लेम मिलने और अन्य मांगों के पूरा होने तक महापड़ाव जारी रखने और संघर्ष के मैदान में डटे रहने का आह्वान किया। क्योंकि पूरे जिले में यह आंदोलन हर तहसील में करके पूरे जिले का बहुत बड़ा आंदोलन बनाने का आह्वान किया है। कॉमरेड माइचंद बागोरिया ने कहा कि चूरू का किसान बीमा-क्लेम क्रॉप कटिंग को आधार मानकर दिये जाने पर ही स्वीकार करेगा और किसी भी सूरत में बीमा कंपनियों की चालबाजियों में नहीं फंसेगा। बीमा-कम्पनियों द्वारा की जा रही अंधाधुंध लूट के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में पूरे राज्य का किसान आपके साथ है।

उन्होंने किसान सभा के संगठन को गांव-गांव में मजबूत बनाते हुए आंदोलन का आसपास के सभी जिलों में विस्तार करने का आह्वान किया। सैटेलाइट के आधार पर क्लेम के नाम पर किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी का खुलासा करते हुये एमजीएसयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व नौजवान सभा राज्य कमेटी राजस्थान के सदस्य व अजीत सिंह ने की अब  जिले के हर तहसील में बेरोजगारी की मांग को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा
भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य कमेटी सदस्य नरेंद्र ढाका ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर व और हर गांव गांव में खेल मैदान को लेकर राजस्थान भी आंदोलन होगा।
कॉमरेड रणसिंह ने बताया कि राजगढ़ के किसानों को लड़ाई लड़कर अपने हक़ हासिल करना आता है।
सिधमुख नहर समिति के संयोजक अशोक जांगिड़ ने बताया कि सिधमुख में 23 जनवरी को किलाबंधी को लेकर तहसील का घेराव किया जायेगा
कॉमरेड सुनील पूनिया, नरेंद्र ढाका,अजीत सिंह पूनिया,मुनेश पूनिया, नरेंद्र पूनिया हमीरवास,कृष्ण भोजान,,का.माईचंद बागोरिया ,राजकुमार भोजान , कॉमरेड रणसिंह ,होशियार सिंह,प्रभु गोयल,सोमवीर बेरसर,रामनिवास,धर्मपाल,जयसिंह फौजी,चननमल,वीरसिंह,रामनिवास लांबा जी,रामकिशन गागरवास,अशोक जांगिड़,सिधमुख, भरत दुमकि,विजेंद्र धनोटी छोटी,कॉमरेड मोहन जी सिधमुख,कॉमरेड गौरीशंकर,हरी जी,महेंद्र बिरमी पट्टा आदि नेताओं ने संबोधित किया।