बाबा साहेब की जयंती पर निकालेंगे महारैली
सुजानगढ़ (नि.सं.)। आगामी 14 अप्रेल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती महारैली एवं समारोह के उपलक्ष में भैरूजी के खेजड़े के पास दुलियाँ बास में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। भीमराव अंबेडकर जयंती भीम आर्मी के नेतृत्व में महारैली के साथ नए बस स्टैंड से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए जाटों के नोहरे में समारोह के रूप में संपन्न होगी, जहां विभिन्न प्रकार के रंगारंग भीम प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। नुक्कड़ सभा में अंबेडकर जयंती को लेकर बड़ा शानदार उत्साह देखने को मिला । इस अवसर पर शंकरलाल चीनिया, पार्षद मोहनलाल मेघवाल, गौतम मेघवाल, दामोदर मेघवाल, चम्पालाल मेघवाल, नंदलाल चिनियाँ, भीखाराम लिलड़, बजरंग लाल मेघवाल, प्रभुदयाल आदि ने समारोह में पूरे जोश हर्ष उल्लास के साथ बड़ी संख्या में उपस्थिति देने का आश्वासन दिया। बच्चों युवाओं बुजुर्गों में और सर्व धर्म समाज के लोगों में बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जयंती को लेकर उत्साह चरम पर है। डॉ अम्बेडकर जयन्ती महारैली 14 अप्रेल को सुबह नए बस स्टैंड से रवाना होगी। प्रदीप चिनियाँ दामोदर आदि ने अपने विचार रखे। नुक्कड़ सभा में भीम आर्मी के प्रभारी संयोजक शशिकांत तेजस्वी, अनिल रैगर, विनोद ढेनवाल, प्रदीप गोयल, इंद्र गोघरे, प्रदीप मेघवाल, मनोज मेघवाल आसिफ राईन आदि नुक्कड़ सभा में उपस्थित रहे।