सादुलपुर भाजपा और काग्रेंस दोनो ही दलित विरोधी- गौतम

सादुलपुर भाजपा और काग्रेंस दोनो ही दलित विरोधी- गौतम

सादुलपुर

आज राजगढ़ शहर में गुलाब भवन मे बहुजन समाज पार्टी ईकाई सादुलपुर विधानसभा के तत्वाधान में सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आन्दोलन के तहत युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बसपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के केन्द्रिय कोर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने उपस्थित बसपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राजस्थान के हालात बदतर है। गरीब और दलित समाज के लोगो के साथ अन्याय अत्याचार का ग्राफ लगातार बढता जा रहा है। केन्द्र में भाजपासरकार की नितियों से पूरा देश वाकिफ है। आमजन इन दोनो पार्टीयों के झूठे वादों से उन चुका है। और अबकी बार राजस्थान से जनता ने इन दोनो पार्टीयों को सत्ता से बाहर करने का मानस बना कर बसपा को तिसरे विकल्प के रूप में मजबूती प्रदान कर रही है। मुख्य अतिथि केन्द्रीय कोर्डिनेटर इजी. सुरेश आर्य ने कहा कि सादुलपुर की जनता ने अबकी बार राजस्थान की विधानसभा में फिर से हाथी को भेजने का पूरा पूरा मानस बना लिया है। वशिष्ठ अतिथि प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह ने उपस्थित लोगो को कहा कि वर्तमान समय में हमको सचेत रहने की जरूरत है। समाज में दूसरी पार्टीयों के लोग बाबा साहेब की फोटो और दुप्पटा पहन कर हमें भ्रमित करने आएंगे लेकिन हमें तो नीला झण्डा और हाथी निशान ही पहचान पहचान करना है। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदेश महासचिव मनोज न्यागंली ने कहा कि आने वाला समय हमारा ही होगा हमें जनता से झूण्ठे वादे नही करने है। भाजपा और काग्रेस की कथनी और करनी में अन्तर है। मौजूदा विधायक अपने कार्यकाल में विकास के दावे कर रही है। जबकी सच्चाई कुछ और ही है। लोगो के घरो में पीने का पानी नही आ रहा है। SC/ST के गरीब बच्चो की छात्रवृति नहीं आ रही है। और ये कहते फिर रहे है कि हम दलित हितैषी है। पिछले 3 सालों से खाद्य सुरक्षा सूचि में नाम नही जुड़ रहे है। कन्यादान योजना पूरी तरह फैल हो गई। और रही सही कसर नगरपालिका राजगढ़ ने पूरी कर दी है जो कि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। इसी अवसर पर उपस्थित लोगो ने अपने दोनो हाथ उठाकर मनोज न्यागंली को तनम न धन से साथ देने का वादा किया। जिला अध्यक्ष दईराम मेघवाल, जिला प्रभारी धनपत मेघवाल सहित कार्यक्रम मे पूर्व चैयरमैन नन्दकिशोर मरोदिया, पार्षद एवं बैकं चैयरमैन राहुल पारीक, पार्षद एड.अमित नायक, एड. राजेन्द्र पटीर, एड. चिरजीलाल प्रजापत, भगेला सरंपच कृष्ण पूनिया, एड. हरदीप सुदंरीया, भामाशाह रफीक कुरैशी, बैंक निदेशक रामकिशन बैरासरिया, पूर्व पार्षद तीर्थराज बरबड, ज्ञानीराम प्रजापत सहित संचालन सलीम खांन ने किया