51 लोगों ने किया रक्तदान 

51 लोगों ने किया रक्तदान 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। रामदेव ढाका स्मृति प्रन्यास के तत्वावधान में दी लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड़ बैंक में पूर्व जिला प्रमुख स्व. रामदेव ढाका की सातवीं पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया। प्रन्यास के संयोजक डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि स्व. डॉ मधुसूदन शर्मा की प्रेरणा से प्रति वर्ष लगने वाले इस शिविर में ग्राम पंचायत शोभासर का मुख्य सहयोग रहा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रन्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पुजारी ने कहा कि स्व. रामदेव ढाका राजनीति में सुचिता के पर्याय थे। उनकी अगली पुण्य तिथि तक शोभासर में भव्य मूर्ति लगाई जायेगी। 
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सरोज कुमार छाबड़ा, पंचायत समिति की प्रधान मनभरी देवी मेघवाल, सचिव विद्याधर पारीक ने आदि ने विचार प्रकट किए। शोभासर के सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में स्व. ढाका को भागीरथ के रूप में जाना जाता हैं। हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, मंत्री मनोज पुजारी, प्राचार्या सरोज पूनिया वीर, रघुवीर ढाका, टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार, कन्हैयालाल स्वामी, इंद्रा ढाका, सुनीता चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए। आभार केन्द्रीय सहकारी प्रबन्धन संस्थान के निदेशक डॉ किशोर कुमार ने आभार व्यक्त किया। आगन्तुकों  का स्वागत राजेश गौड़, कमल नयन तोषनीवाल, जितेंद्र स्वामी, विशाल सोनी, एडवोकेट महावीर शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, फूलचंद कताला आदि ने किया।