एडीएम कार्यालय का दो घंटे तक घेराव कर की नारेबाजी
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजला जिला बनाओ सत्याग्रह के तहत की भूख हड़ताल जारी सर्व समाज के नेतृत्व में जारी सुजला महासत्याग्रह के तहत अनिश्चितकालीन धरना गांधी चौक में जारी है। 51 वें जिले के रूप में सुजला जिला बनाए जाने की मांग के साथ 51-51 घंटे के लिए सुजला जिला बनाओ भूख हड़ताल जारी रही। नरेंद्र गुर्जर ने भूख हड़ताल स्थगित की और विजयपाल श्योराण ने 51 घंटे की भूख हड़ताल सोमवार दोपहर 2 बजे से शुरू की। इसी प्रकार 24 घंटे की भूख हड़ताल पर रिटायर्ड आईएएस राजेंद्र कुमार नायक और सामाजिक कार्यकर्ता महेश माली भी बैठे। पार्षद मनोज पारीक, रेंवतमल पंवार ने भी 24 घंटे बाद भूख हड़ताल स्थगित की।
दूसरी ओर सुजला महासत्याग्रह के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव दोपहर एक बजे तक किया गया। दो घंटे के इस घेराव के दौरान एक घंटे तक सुजला सत्याग्रही एडीएम के केबिन में बैठे रहे। उसके बाद एडीएम कार्यालय के गैलेरी में बैठकर जिले की मांग को लेकर नारेबाजी की। संयोजक श्री राम भामा, मधुसूदन अग्रवाल, रामकिशन सिहोता, रणसिंह श्योराण, इलियास खां, भगवान स्वरूप शर्मा, रतनलाल प्रजापत, बाबूलाल माली के नेतृत्व में मुख्य मंत्री आगे आओ, सुजला जिला बनाओ के नारे लगाये गये। इस अवसर पर पूर्व आईएएस राजेंद्र कुमार नायक, रतनलाल नायक, भंवरलाल गिलान, एडवोकेट तिलोक मेघवाल, शेर सिंह भाटी, हिमांशु भाटी, राजकुमार प्रजापत, राहुल भाटी, गोविंद जोशी, प्रेम प्रकाश माली, विश्व दीपक काछवाल, विनय प्रजापत, हीरालाल सोनी, संजयपाल सिंह, अविनाश लीलड़, आसिफ राइन, शिव भगवान चौहान, विकलांग कल्याण समिति के साबिर खान, किशोरदास स्वामी, मोहम्मद मुस्ताक कायमखानी, जितेंद्र कुमार प्रजापत, मदनलाल जांगिड़, सुनील शर्मा, रमेश चंद्र प्रजापत, रविन्द्र पांडेय, हीरालाल सोनी आदि ने भाग लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुजानगढ़ व लाडनू संघर्ष समिति की ओर से जिले की मांग को लेकर ज्ञापन दिये गये।