पूनियां ने किया राजगढ स्टेडियम का निरीक्षण

पूनियां ने किया राजगढ स्टेडियम का निरीक्षण


चूरू। विरेन्द्र पूनिया मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर ने नवनिर्माणाधिन राजगढ स्टेडियम में निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर कार्यो का जायजा लिया।  
जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया की दोणाचार्य अवार्डी विरेन्द्र पूनियां, रणजीत सिंह उपखण्ड अधिकारी राजगढ,  प्रियंका बुडानिया ई.ओ. नगरपालिका, राजगढ, मनीष बाजियाँ सहायक अभियंता रा.रा.  क्रीडा परिषद, जयपुर, एवं रमेश पूनियां साई टेबल टेनिस चिफ कोच एवं ने इंडोर स्टेडियम एवं एथलेटिक्स एकेडमी हेतु भूमि चिन्हीकरण, कबड्डी अकादमी हेतु निर्माणाधिन भवन तथा सिंथेटिक एथलेटिक्स टैªक का जायजा लिया।
साथ ही मुख्य खेल अधिकारी पूनियां ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 मे चूरू के खिलाडियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चूरू में 10 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स स्कूल, राजगढ़ में इंडोर हॉल का निर्माण 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाये जायेगे। इस अवसर पर संजीव पूनियां कुश्ती कोच, हाजी सुलेमान पार्षद प्रतिनिधि, कयुम गहलोत, मनीष राठौड़ एवं खिलाडी भी उपस्थित थे।