राजस्थान थ्रो बॉल संघ के सचिव एवं उनकी धर्मपत्नी का किया सम्मान
अलवर। सेन्ट मैरी सैकण्ड्री स्कूल काला कुॅआ अलवर में जिला थ्रो बॉल संघ के अध्यक्ष कलदीप शर्मा, सचिव महेन्द्र चौधरी ने अपनी समिति के सदस्यों के साथ राजस्थान थ्रो बॉल संघ के सचिव कमल गोस्वामी एवं उनकी धर्मपत्नी सपना गोस्वामी का सम्मान किया।
इस सम्मान समारोह में पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी नर्बदा शंकर शर्मा, बास्केट बॉल कोच पंडित गोपाल शर्मा, सलिल शर्मा एडीपी एवं के.के. शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, बहादुर सिंह बारेठ, प्रकाश अडिचवाल, महेश मीणा, अनिल तिवाडी, विकास तिवाडी, हेमन्त शर्मा, रामलाल यादव, राजेन्द्र सैनी, विकास शर्मा, चन्द्रदीप शर्मा, मनोज शर्मा सहित थ्रो बॉल की समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में सेन्ट मैरी स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास तिवाडी ने कार्यक्रम में पधारे सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।