विजेता खिलाडिय़ों को जिला प्रमुख छिल्लर ने किया सम्मानित 

विजेता खिलाडिय़ों को जिला प्रमुख छिल्लर ने किया सम्मानित 


अलवर। जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम अलवर में सीनियर जिला एथलेटिक प्रतियोगिता, बालक-बालिका का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब ढाई सौ खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर थे और अध्यक्षता समाजसेवी व सीए श्रीकिशन गुप्ता ने की। इस मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष कैप्टन उमराव लाल सैनी और संघ के कार्यकारी सचिव धारा यादव ने जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर व समाजसेवी श्रीकिशन गुप्ता का साफा व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अमित चौधरी ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अलवर जिला के खिलाडिय़ों की एक बहुत पुरानी मांग थी कि अलवर में एक सिंथेटिक ट्रेक बने लेकिन अभी तक किसी भी राजनेता द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया लेकिन हाल ही में जिला प्रमुख द्वारा उठाए गए सार्थक कदम से अलवर के एथलेटिक के खिलाडिय़ों सिंथेटिक ट्रेक बनने की को कुछ आस जगी है। जिला प्रमुख ने इस संदर्भ में जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलकर काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी फस्ट, सेकंड और थर्ड आए हैं उनका चयन राजस्थान राज्य सीनियर एथलेटिक, पुरुष महिला प्रतियोगिता जो की 12-13 मई को चूरू में आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में सबल प्रताप सिंह खेल अधिकारी, शिवकुमार सैनी सेंटर अलवर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विशन कालरा राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित कुमार चौधरी उदय सिंह मीणा युसूफ खान रणजीत सिंह सज्जन सिंह राम सिंह राजेश कुमार शर्मा दीपक कुमार यादव शाहरुख खान हरिओम सैनी, अरविंद कुमार, इस्लाम, दिनेश दईया महिपाल आदि मौजूद थे।