सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई

सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई


अलवर

जिला सैनी महासभा (रजि.) के तत्वाधान में मंगलवार को भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारिका माता सावित्री बाई फूले की 192वीं जयन्ती, काशीराम का चौराहा के पास स्थित सैनी समाज सभा भवन परिसर में ’’प्रेरणा दिवस’’ के रूप में मनाई गई युवा जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता जितेन्द्र खुराडिया ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत माता सावित्री बाई फूले के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्पांजली अर्पित करते हुए की  तत्पश्चात माता सावित्री बाई फूूले के ’’जीवन आदर्शो तथा 21वीं सदी में महिला सशक्तिकरण’’ विषय पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनी महासभा जिलाध्यक्ष पूर्णमल सैनी ने की इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सावित्री बाई फूले के जीवन चरित्र एवं उनके द्वारा समाज हित में किये गये कार्यो का याद करते हुए कहां कि समाज में व्याप्त कुरूतियों एवं रूढिवादी प्रथाओं को समाप्त कर शिक्षा की अलख जगाने से ही समाज का विकास सम्भव है, तभी महिलाओं, दलितों एवं पिछडों को समाज में समान दर्जा दिलाया जा सकता है आज स्केल लॉ कॉलेज अलवर में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत वन्दना सैनी को विधि विषय में पी.एच.डी. उपाधी मिलने पर शॉल एवं माता सावित्री बाई फूले गौरव सम्मान के रूप में शील्ड एवं चित्र भेट कर सम्मानित किया गया साथ ही बालिका     मन्नत बबेरवाल एवं कृतिका सैनी द्वारा माता सावित्री बाई फूले के जीवन पर ’’नारी शिक्षा का द्वार खोला, सबको पढ़ाया, दलितों को आगे बढ़ाया’’ गीतों का काव्य पाठ करते हुए उनके जीवन संघर्षों को सुनाया जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की और इन बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन सैनी महासभा महामंत्री लक्ष्मण सिंह सैनी ने किया इस अवसर पर अलवर जिला सैनी महासभा संरक्षक अभय सैनी (पप्पू भाई प्रधान) जिलाध्यक्ष पूर्णमल सैनी, महामंत्री लक्ष्मण सिंह सैनी, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र खुराडिया, युवा शहर अध्यक्ष हेमन्त सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा जिलाध्यक्ष कमल सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी, युवा महा सचिव महेन्द्र सैनी, पदम चन्द सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी, हेमचन्द सैनी, रामगोपाल सैनी, पूर्व पार्षद फूलचन्द सैनी, भावना सैनी, देवेन्द्र सैनी, दीपक सैनी, रामजी लाल खुराडिया, प्रहलाद स्वरूप सैनी, मदनलाल सैनी, नन्दलाल सैनी, बाबूलाल सैनी, रमेशचन्द सैनी, मन्याराम सैनी, सोनू सैनी सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।