सीएमएचओ को मानदेय भुगतान देरी को लेकर सौपा ज्ञापन

सीएमएचओ को मानदेय भुगतान देरी को लेकर सौपा ज्ञापन

अलवर

रविवार को राजस्थान नर्सेज़ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में नर्सिंग अधिकारी भर्ती में सविंदाकार्मिको के अनुभव प्रमाण पत्रों में देरी व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी एम एच ओ) के मासिक मानदेय भुगतान में देरी को लेकर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा  को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जल्द ही अनुभव प्रमाण पत्र जारी किये जायें क्योंकि निदेशक अराजपत्रित द्वारा 15 दिसम्बर तक अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जाने थे। अभी संयुक निदेशक स्तर पर भी सत्यापन किया जाना है  गौरतलब है कि 23 दिसम्बर नर्सिंग अधिकारी भर्ती की अंतिम तिथि है। अंतिम तिथि नजदीकी होने के कारण संविन्दा कार्मिक असमंजस की स्थिति में है इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिनेश चावला, यूटीबी नर्सेज़ अध्यक्ष मंजीत यादव, योगेश शर्मा, कृष्ण सिंह, सौरभ, के के शर्मा , राजवीर, विक्रम, नरेंद्र कुमार , राकेश गुर्जर सहित अनेक संविदाकार्मिक उपस्थित थे।