अप शब्द बोलना सांसद को शोभा नहीं देता- विधायक बलजीत यादव
- उच्चस्तरीय जांच कराने की सरकार से की मांग
अलवर। दो दिन पूर्व सांसद महंत बालकनाथ योगी का थाने में डीएसपी से हुए विवाद के बाद विधायक बलजीत यादव पर गुस्सा उतारते हुए कहे गए अपशब्द के बाद मंगलवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने भी मोर्चा खोलते हुए पत्रकारों को बताते हुए कहा कि सांसद को अपशब्द बोलना शोभा नहीं देता है। उनके इस कृत्य की जांच के लिए सरकार से मांग की गई है।
बहरोड़ में सांसद बालकनाथ और डीएसपी आनंद राव के बीच हुई बहस में विधायक बलजीत यादव भी सामने आ गए। विधायक यादव ने कहा कि सांसद साधु के वेश में बालकनाथ साधु नहीं है। उनके व्यवहार से पता चल गया वे ऐसा भी अपशब्द बोलते हैं। विधायक ने सांसद को खुली धमकी दी। विधायक के बयान से साफ है कि वे पूरी तरह डीएसपी के साथ खड़े हैं। विधायक बलजीत यादव ने कहा कि बहरोड़ आकर सांसद ने गैंग में शामिल गुर्गों को बचाने के लिए पुलिस अफसरों से बदसलूकी की, उनको धमकाया, पुलिस अधिकारी से कहा कि 9 महीने बाद नहीं छोडूंगा। इस पर उन्होंने भी उसका तंज में जवाब दिया।
विधायक ने कहा कि एक अधिकारी के बच्चे को ही नहीं, किसी भी शरीफ आदमी के बच्चे को बुरी नजरों से देखने की कोशिश की तो अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ कानून के दायरे में रहते हैं वरना आपका इलाज उस दिन ही जनता कर देती।
विधायक ने सांसद को लेकर कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि ये सांसद साधु नहीं है। बहरोड़ घटना के बाद सबको पता भी चल गया है। तभी तो ऐसा कहा कि पुलिस अफसर के साथ उसके बच्चों को भी लपेटे में ले लिया। सांसद ने हिंदू धर्म को कलंकित किया है। ऐसे संत का बहिष्कार किया जाना चाहिए।
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि लादेन पर फायरिंग होना और उससे पहले दिन बहरोड़ कॉलेज में गैंगस्टर से जुड़े लोगों को शामिल होना। पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि गैंगस्टर के लोगों को सांसद का साथ है। उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया में सांसद धारा 120बी के दोषी हैं। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। यह सब फोन कॉल के जरिए भी सामने आ जाएगा। जब 4 जनवरी को बहरोड़ कॉलेज में कार्यक्रम चल रहा था तब राजाराम सहित कुछ लोग गैंग में शामिल लोगों से मिले रहे थे। उनको मंच पर बुलाया गया था। पुलिस ने रोमी नाम के आरोपी से पूछताछ की तो उसने भी राजाराम सहित कई लोगों का नाम लिया है। पुलिस गिरफ्त से फरार हुए शूटर निशांत व राजाराम के घर हो सकते हैं। गैंगस्टर लादेन पर जगराम और रामफल ने हमला किया था। लादेन पर जसराम गुर्जर का मर्डर कराने का आरोप है। इसी का बदला लेने के लिए बहरोड़ में लादेन को 6 जनवरी को निशाना बनाया गया लेकिन वह बच गया।
विधायक बलजीत यादव ने कहा कि हरियाणा के कोर्ट में उनके खिलाफ सांसद की ओर से चल रहे मानहानि के मामले में कोर्ट बुलाएगा तो जाऊंगा। कोर्ट तो बड़े से बड़े लोगों को बुला सकती है। कोर्ट में गलत शिकायत होने पर उल्टी शिकायतकर्ता को भी सजा मिल जाती है। इस मामले की जांच होनी चाहिए ओर आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।