हेलो हेलो मैं राजगढ़ का बस स्टैंड बोल रहा हु

हेलो हेलो मैं राजगढ़ का बस स्टैंड बोल रहा हु

कहा हो सवारियों में फिर एक बार शुरू होकर आवागमन सुविधा उपलब्ध करा रहा हु 


राजगढ़ @ अमन जैन

कस्बे का बस स्टैंड एक बार फिर शुरू  हो गया लेकिन सवारियों की लाचारी झेल रहा है वो पुराने समय के तरह माइक से आवाज लगाकर बुला नही रहा मगर आवागमन की सुविधा तो मुहैया करा रहा है लेकिन कब तक कोई कह नही सकता साल दो साल में बस स्टैंड चालू होता और माह दो माह चलकर बंद हो जाता है जनता कहती बस नही आती और बस वाले जनता नही आती या यह कहे तो बस और जनता के बीच तालमेल नही बैठ पा रहा और इसी तरह चलता रहा तो कुछ  समय बाद यह बस स्टैंड फिर एक बार बंद हो जाएगा

समय समय राजनीति की भेंट चढ़ता गया 

कस्बे का यह बस स्टैंड समय समय पर राजनीति की भेंट चढ़ता गया पूर्व में भाजपा की सरकार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई और वर्तमान में कांग्रेस की सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई व आम आदमी पार्टी ने भी समय समय पर आवाज उठाई ऐसे में देखा गया कि यह बस स्टैंड राजनीति की भेंट चढ़ने के अलावा कुछ हासिल नही कर पाया

जागरूकता भी आखिर कुछ समय की 

कस्बे का यह बस स्टैंड चालू कराने में जितना जागरूक लोगो ने कार्य किया उतना ही बंद होने में भी समय की गणित का खेल है शुरू हुआ तो चार लोगों ने बात करी और बन्द हुआ तो भी चार लोग चर्चा करते नजर आए आखिर बन्द कब हो गया पता ही नही लगा

सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाया रहा

जब जब इस बस स्टैंड से सम्बंधित कोई पुरानी या बंद की छायाचित्र डालता है तो राजनीति शुरू हो जाती है मांग उठने लगती है इसको शुरू किया जाए और जब शुरू हो जाता है तो एक बार पुनः शुरू हुआ कस्बे का बंद बस स्टैंड लोग इस पर बधाई देने के अलावा और कुछ नही करते अगर समय समय पर इस बस स्टैंड पर सवारियों को बस से यात्रा करने पर  जागरूक करने का प्रयास किया जाए तो यह स्टैंड बंद नही होगा बल्कि बसों का संचालन और अधिक होगा

जागरूक होकर जागरूकता लाने के प्रयास से ही सफल होगा प्रयास

विभिन्न संगठनों और राजनीतिक और सामाजिक प्रयासों से अगर बस स्टैंड एक बार पुनः शुरू हुआ है तो केवल इतना ही दायित्व ही काफी नही है हम सबको जागरूक होकर जनता में जागरूकता फैलानी होगी जिससे बसों में बस स्टैंड से सवारियां मिल सके बस स्टैंड से और अधिक बसों का संचालन हो सके और इकाई बंद ना हो तब ही सबके प्रयास सफल होंगे नही तो कुछ समय बाद वही हमेशा की तरह पुनः बंद हो जाएगा और साल दो साल में चालू और दो माह में बंद की प्रक्रिया ही रहेगी