कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं -अशोक त्यागी

कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं -अशोक त्यागी


- अब बुजुर्गों को उनके घर तक भोजन पहुंचाएंगे
अलवर। नेक कमाई समूह की ओर से डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट के सहयोग से गुरुवार को कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक बेटी की शादी का सामान सम्मान पूर्वक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में इस परिवार को सोने व चांदी के जेवरात सहित चूल्हा, बर्तन, एलईडी सहित पूरा घरेलू सामान व राशन का सामान दिया गया। यह सामान बहरोड़ के समाजसेवी राजेश अग्रवाल तथा डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से प्रदान किया गया था।
कार्यक्रम के मुखय अतिथि अशोक त्यागी ने कहा कि अलवर में नेक कमाइ समूह की ओर से चलाया जा रहा कन्यादान कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जाना जाता है। बेटी कोई एक परिवार की नहीं सांझा यानि समाज की होती है। कन्यादान से बड़ा कोई दान भी नहीं है।
कार्यक्रम में पार्षद अरुण जैन ने कहा कि अलवर में समाजसेवा के कारण कोरोना महामारी के समय कोई भूखा तक नहीं सोया। यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है। समाजसेवी दौलत राम हजरती ने कहा कि नेक कमाई समूह की ओर से अभी तक 85 से अधिक बेटियों की शादी में सहयोग किया है। इस कार्य में बेटियों व उनके परिजनों का फोटो व नाम सार्वजनिक नहीं किया जाता है। इसमें फोटो अपने समूह में रिकार्ड रखने को लिया जाता है।
बुजुर्गों के लिए टिफिन सेवा: 
कार्यक्रम में मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने कहा कि हम ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित करेंगे जो भोजन के लिए घर से बाहर तक नहीं जा सकते। ऐसे बुजुर्गों को उनके घर में ही स्वास्थ्यवर्धक भोजन टिफिन पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पुरुषार्थी समिति के अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने कहा कि समाज के जरूरतमंद की सहायता करना ही परमात्मा तक पहुंचने का मार्ग है। कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष अरोड़ा और अशोक आहूजा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन गुरप्रीत सिंह निक्का ने किया।
मुख्य संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने कहा कि नेक कमाई समूह की ओर से प्रतिदिन जरूरतमंदों को जूते व चप्पल सहित कपड़े भी वितरित की जा रही हैं। अलवर के इस कन्यादान कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में सरकार रोल मॉडल मानती हैं जिसके लिए सामाजिक न्यायिक अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी है।