तस्करों का पुलिस ने धोरों में 50 किलोमीटर किया पिछा

तस्कर फरार 156 किलो डोडा पोस्ट चूरा बरामद पिकअप गाड़ी जप्त
चौहटन/चोहटन डोडा पोस्ट से भरी पिकअप गाड़ी तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने धोरा और कच्चे रास्ते करीब 50 किलोमीटर तक पीछा किया। धोरो में गाड़ी फसने पर तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए। दो थानों की पुलिस व डीएसपी के नेतृत्व में तस्करों का पीछा किया लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने पिकअप गाड़ी में 8 कट्ठा से भरे 156 किलो डोडा पोस्ट जब्त किया। मामला चौहटन थाना के गंगाला गांव का है। डीएसपी धर्मेंद्र डूकिया पुलिस की गाड़ी को देखकर पिकअप गाड़ी में सवार दो तस्कर भागने लगे तथा पुलिस को संदेह होने पर गाड़ी का पीछा किया वहीं डीएसपी ने तुरंत पुलिस थाना अधिकारी को टीमों ने पिकअप गाड़ी की तलाश शुरू की। टीम ने इस दौरान तस्करों का करीब 50 किलोमीटर तक पीछा किया। तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तस्कर भागने में सफल हो गए वहीं पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर तलाशी ली। गाड़ी में 8 कट्टो में डोडा पोस्ट का चूरा भरा हुआ था। चोहटन डीएसपी धर्मेंद्र डूकिया ने बताया कि पुलिस की टीम बनाकर तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई।वही पूरे मामले की जांच रामसर थानाधिकारी दाऊद खान को दी गई है। वही डोडा पोस्ट की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है।