मंत्री जूली व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन

अलवर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने राजगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास एवं 4.50 करोड रूपये की लागत से बने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित ओपीडी भवन का लोकार्पण किया।
मंत्री जूली आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, उद्योग आदि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को विस्तारित करने का निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है और इससे ही सभ्य समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि इस कन्या महाविद्यालय के खुलने से बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में निरोगी राजस्थान के ध्येय को लेकर प्रदेश वासियों के हित में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी योजना से प्रदेश की जनता को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में पूरे देश में राजस्थान सरकार ने बेहतर मैनेजमेंट कर पूरे प्रदेश में नजीर पेश की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि राजगढ क्षेत्र में बनने वाला कन्या महाविद्यालय निश्चित रूप से बालिका शिक्षा को बढावा देने में कारगर कदम साबित होगा। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार कर प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयासरत है, पूरे प्रदेश में जहां प्राथमिक स्कूलों को क्रमोन्नत किया जा रहा है वही महाविद्यालय की ऐतिहासिक सौगात जनता को दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेकर प्रदेश का विकास किया है। किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के नागरिकों को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत कैम्प चलाकर आमजन को योजनाओं से लाभांवित कराया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर विकास को आगे बढाने का काम किया है। राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को लाभांवित किया गया है।
राजगढ़-लक्ष्मणगढ विधायक जौहरी लाल मीणा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास प्राथमिकता में रखा गया है। उन्होंने कहा कि विकास जो कार्य कराए गए हैं उनसे आमजन की सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि शेष रहे विकास कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा।
शिव महापुराण कथा सुनकर की आरती
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर शहर के विजय नगर मैदान पर आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा स्थल पर पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिन्द से सुनाई जा रही शिव महापुराण कथा को सुना। इस अवसर पर उन्होंने आरती कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला बीसूका उपाअध्यक्ष योगेश मिश्रा, उप जिला प्रमुख ललिता मीणा, विधायक दीपचंद खैरिया, बाबूलाल बैरवा, सरस डेयरी चेयरमेन विश्राम गुर्जर, नगर पालिका चेयरमैन हिम्मत चौधरी, दीनबन्धु शर्मा, नगर पालिका उप चेयरमेन मौसमी गुर्जर, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, अवधेश दिवाकर बेरवा, अनिल जैन, अजय अग्रवाल, अजीत यादव, गीता जूली, श्वेता सैनी, कमलेश सैनी, शीला मीणा, हरिशंकर रावत, नरेंद्र सावित्री मीणा, मीरा सेदायत, मीरा मांगेलाल, गब्बर मीणा, पुष्पेन्द्र धाबाई, रिपुदमन गुप्ता, सर्वेश सैनी सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित थे।