भरतपुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण- कर्नल राज्यवर्धन
जयपुर, 31 जुलाई। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि भरतपुर संभाग स्तर पर खेलों हेतु मल्टीपरपज इंडोर हॉल का निर्माण कार्य गत 1 जुलाई को आरएसआरडीसी द्वारा पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2021-22 के तहत करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से हॉल व 2 ब्लॉक का निर्माण किया गया है।
युवा मामले एवं खेल मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2023-24 के तहत भरतपुर में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के भवन निर्माण के लिए कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी द्वारा निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। युवा मामले एवं खेल मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि जुलाई 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।
इससे पहले विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में युवा मामले एवं खेल मंत्री ने बताया कि भरतपुर में कुश्ती अकादमी का निर्माण गत दिसंबर माह में पूर्ण किया जा चुका है। State of the Art Gym & fitness Center भवन निर्माण एवं सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण सितम्बर 2024, सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल भवन निर्माण मार्च 2025 तथा विवेकानन्द यूथ हॉस्ट्ल का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूर्ण किया जाना संभावित है।